Monday, March 22, 2010

चलना हमारा काम है

गति प्रबल पैरों में भरी
फिर क्यों रहूं दर दर खडा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पडा
जब तक न मंजिल पा सकूँ,
तब तक मुझे न विराम है,
चलना हमारा काम है ।

कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया
कुछ बोझ अपना बँट गया
अच्छा हुआ, तुम मिल गई
कुछ रास्ता ही कट गया
क्या राह में परिचय कहूँ,
राही हमारा नाम है,
चलना हमारा काम है ।

जीवन अपूर्ण लिए हुए
पाता कभी खोता कभी
आशा निराशा से घिरा,
हँसता कभी रोता कभी
गति-मति न हो अवरूद्ध,
इसका ध्यान आठो याम है,
चलना हमारा काम है ।

इस विशद विश्व-प्रहार में
किसको नहीं बहना पडा
सुख-दुख हमारी ही तरह,
किसको नहीं सहना पडा
फिर व्यर्थ क्यों कहता फिरूँ,
मुझ पर विधाता वाम है,
चलना हमारा काम है ।

मैं पूर्णता की खोज में
दर-दर भटकता ही रहा
प्रत्येक पग पर कुछ न कुछ
रोडा अटकता ही रहा
निराशा क्यों मुझे?
जीवन इसी का नाम है,
चलना हमारा काम है ।

साथ में चलते रहे
कुछ बीच ही से फिर गए
गति न जीवन की रूकी
जो गिर गए सो गिर गए
रहे हर दम,
उसी की सफलता अभिराम है,
चलना हमारा काम है ।

फकत यह जानता
जो मिट गया वह जी गया
मूंदकर पलकें सहज
दो घूँट हँसकर पी गया
सुधा-मिक्ष्रित गरल,
वह साकिया का जाम है,
चलना हमारा काम है ।

राम धरी सिंह दिनकर

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
आदमी भी क्या अनोखा जीव है ।
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है ।

जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते ।
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।

आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का
आज उठता और कल फिर फूट जाता है ।
किन्तु, फिर भी धन्य ठहरा आदमी ही तो
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है ।

मैं न बोला किन्तु मेरी रागिनी बोली,
देख फिर से चाँद! मुझको जानता है तू?
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं? है यही पानी,
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?

मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ ।
और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ ।

मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है ।
वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।

स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे
रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे ।
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।

Sunday, March 21, 2010

कोशिस करने वालो के.....

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

Wednesday, March 17, 2010

रामधारी सिंह "दिनकर "

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है!
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है।

जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।

आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का
आज बनता और कल फिर फूट जाता है
किन्तु, फिर भी धन्य ठहरा आदमी ही तो?
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है।

मैं न बोला किन्तु मेरी रागिनी बोली,
देख फिर से चाँद! मुझको जानता है तू?
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं? है यही पानी?
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?

मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,
और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।

मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
बाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।

स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे-
रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे,
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।

Saturday, March 13, 2010

कोई मातम न कोई रोना हुआ
मेरे जाने पर .......
वक़्त का पहिया चलता रहा
मेरे जाने पर........
गमो से छुटा नाता....यादों से हुई दोस्ती
मेरे जाने पर........
सुबह से हे पंछियों का जरी रहा उड़ना
मेरे जाने पर.......

के तस्वीर देख कर लोग याद करने लगे मुझे
किताबो और कहानियो मैं तलश ने लगे मुझे
किताबी के चंद लाइनओ मैं समेट कर रख दिया
दुनिया वालो ने .....
लोग भूल कर भी भुलान न सके मेरी बातें
मेरे जाने पर........

कभीं फूलो से गुफ्तगू हुआ करती थी मेरी ,
बे दर्द दुनिया वालो ने कुछ रंगीन फूल
तोड़ कर रख दिया मेरी kabra मैं
मेरे जाने पर......
कोई मातम न कोई रोना हुआ
मेरे जाने पर ......

Thursday, February 18, 2010

टीवी show

नमस्कार.....भगवन के कृपा से आप सभी अचें होंगे। मैं आज टीवी मैं एक शो देख रहा था....राहुल दुल्हनिया ले जैंगे....यकीं मनिया किसे भे मैंने एह शो ठेक नाहे है। अगर एक इन्सान अपने लिए दुल्हन धुंद रहा है तो उस्कोसरे देश के सामने एक तरह असभ्य के तरह ,नाचना, किस करना और न जाने क्या क्या....होता है सायद एस को पुरे परिवार क्व साथ देखना कितना अछा होगा ???? एस तरह के शो सिर्फ पैसा कमाने के लियें की जाती हैं .

Monday, February 15, 2010

Namaskar...maine aaj " my name is khan " dekha.....film ache they..main es film ko kafi ache filme nahe kaunga.Sharukh khan ne jo kirdar nibhaya woh kabil e tarif hai. Suru se lekar the end tak use kirdar main they shaerukh. Film ke script aur bhe ache ho sakte they...agar writer chate to us film main thodi aur bhe turning points de sakte they.Mujh ko film ka sub se acha drishaya laga Jab Rizwan Khan baad main fhase logo ke mada main jate hain.

Kajol ko dekh kar aisa nahe laga ke usne itne dino ke baad unki film main wapsi hui hai.

Mai to eh soch kar gaya ke sayad he wahan par kise ka virodh hoga ke Film mat dekho.par aap jo bhe kahen kuch mamuli se rannitik party aab film ko bhe nisana banae lage hain. Par hamara desh hamara kanoon chup hai.Jo bhe ho " Rishty Kya kya nahe sikhate hain....kabhe hansna to kabhe roona bhe sikhate hain.....!!!!! Subh Rattri...